
टिकारी संवाददाता: हनुमान जयंती के अवसर पर आगामी 6 अप्रैल को टिकारी में निकलने वाला अखाड़ा व जुलूस को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर है। रामनवमी के अखाड़ा के दौरान जगह जगह हुए हिंसक व उपद्रवी घटना से ससंकित प्रशासन अखाड़ा को लेकर फूंक फूंक कर कदम रख रही है। अनुमंडल कार्यालय में आयोजित बैठक में एसडीओ करिश्मा ने समिति के लोगो से शांति और सौहाद्रपूर्ण वातावरण में जुलूस निकालने की अपील की। किसी भी तरह के अफवाह पर ध्यान न देने और अखाड़ा के दौरान उतेजक नारा या गाना न बजाने का निर्देश दिया।

साथ ही जुलूस का वीडियो रिकॉर्डिंग कराने, परिचय पत्र के साथ लोगों को जुलूस में शामिल करने, निर्धारित रूट पर ही जुलूस निकालने, आदि का निर्देश दिया। वहीं बैठक में मौजूद डीएसपी गुलशन कुमार एवं थानाध्यक्ष श्रीराम चौधरी ने सभी संवेदनशील जगहों पर पुलिस बलों की तैनाती करने, उपद्रवियों पर पैनी नजर रखने की बात कही। अखाड़ा एवं जुलूस को लेकर अनुमंडल कार्यालय द्वारा मुख्य मुख्य जगहों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। बैठक में उप मुख्य पार्षद सागर कुमार, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष संजय जैन, नाहिद अख्तर, वार्ड पार्षद अरशद आलम, रूपेश वर्मा, प्रभात चन्द्र गुप्ता, जयश्री कसेरा, विश्वनाथ कसेरा, संतोष पांडेय, अविनाश कुमार, राजीव सिन्हा, राजेश कुमार, छोटू बजरंगी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।