

टिकारी अंचलाधिकारी की उपस्थिति में उनके कार्यालय का एक वीडियो वायरल होने के बाद शनिवार को एसडीओ ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में कार्यालय में पदस्थापित कर्मियों की उपस्थिति एवं कार्यों की समीक्षा करते कार्यालय से संबंधित विभिन्न पंजी एवं संचिकाओं की जांच की।एसडीओ करिश्मा ने भूमि बंदोबस्ती, सम परिवर्तन, मापी, अतिक्रमण, दाखिल खारिज आदि से संबंधित पंजी का निरीक्षण किया। साथ ही वायरल वीडियो की सत्यता के बारे में सीओ आनंद प्रकाश राम से गहन पूछताछ करते हुए तत्सम्बन्धी आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इसी प्रकार आरटीपीएस कार्यालय में काउंटर से लोक सेवा का अधिकार अधिनियम के तहत मिलने वाली सुविधाओं की बारे में जाना और कार्यालय का निरीक्षण किया। एसडीओ ने कार्यालय के असिस्टेंट एवं कार्यपालक सहायक को निर्देशित किया कि प्राप्त आवेदन पत्रों को निर्धारित समय अवधि के अंदर सेवा प्रदान करना सुनिश्चित करें और काउंटर पर अनावश्यक भीड़ ना लगवाएं। इसके बाद प्रखंड कार्यालय में औचक निरीक्षण करते हुए उपस्थिति पंजी की जांच की। इस दौरान कार्यपालक सहायकों को मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत पंचायतों में कार्यान्वित नलजल एवं नाली गली पक्कीकरण योजना का शीघ्र सम्पूर्ण रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। पंचायतवार रिपोर्ट उपलब्ध नही करने पर कड़ी करबाई की चेतावनी दी हैं।
निरीक्षण के क्रम में प्रथम दृष्टया जन्म प्रमाण पत्र निर्गत करने में अनियमितता पाई गई। एसडीओ ने पाया कि पहले आवेदन पत्रों को लंबित रखा जाता है और बाद में आये आवेदन पत्रों को प्रमाण पत्र निर्गत किया गया है। संबंधित कर्मी को चेतावनी देते हुए कहा कि पहले आओ पहले पाओ के आधार पर जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत करें अन्यथा दुबारा गड़बड़ी पकड़ी गई तो कठोर करबाई की जाएगी। इसके बाद प्रखंड कार्यालय के बाहर फोटो कॉपियर और ऑनलाइन आवेदन करने वाले कई दुकान की जांच की। उन्होंने बताया कि जब से आरटीपीएस का ऑनलाइन डिजिटाइजेशन हुआ है, काउंटर से प्रमाण पत्र का वितरण बन्द है। लिहाजा सभी इच्छुक आवेदकों को काउंटर से ही प्रमाण पत्र निर्गत करने और वितरण पंजी संधारित करने का निर्देश कार्यपालक सहायक को दिया। निर्देश का अनुपालन नही होने पर कड़ी करबाई की चेतावनी दी।
रिपोर्ट – आलोक रंजन ,टिकारी अनुमंडल संवाददाता
GIPHY App Key not set. Please check settings