
भारत स्काउट एंड गाइड का स्थापना दिवस रविवार को गया शहर के जिला स्कूल के प्रांगण में मनाया गया। इस अवसर पर मगध प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक अमित लोढा को उनके सरकारी आवास पर स्थापना दिवस स्टिकर संस्था के गया जिला सचिव प्रदीप कुमार पांडेय ने लगाया। इस अवसर पर जिला संगठन अयुक्त गोपाल कुमार, A L T स्काउट राजकिशोर पांडेय तथा दर्जनों स्काउट एंड गाइड के छात्र मौजूद रहे। गोपाल कुमार ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ गया जिला स्कूल के प्रांगण में लॉर्ड वेडेन पावेल के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। इसके बाद गोपाल कुमार DOC ने सचिव प्रदीप पांडे, प्राचार्य जिला स्कूल सुदर्शन शर्मा एवं राजकिशोर पांडे A L T को स्काउट एंड गाइड का स्टिकर लगाया। उन्होंने बताया यहाँ के बाद पुलिस महानिरीक्षक अमित लोढ़ा के आवास पर जाकर उन्हें भी स्काउट एंड गाइड का स्टिकर लगाया गया। इस मौके पर कई छात्र भी मौजूद रहे।
वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल