फतेहपुर थाना क्षेत्र के राजाबीगहा से पुलिस ने तस्करी के लिए ले जाए जा रहे स्कॉर्पियो वाहन पर लदी 573 बोतल अंग्रेजी शराब को जब्त किया है। वहीं मौके से दो शराब तस्कर को bi पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार शराब तस्कर शोनु कुमार पिता नंदकिशोर प्रसाद दिघ्घी तलाब गया, मो. शमशेर आलम पिता कैलू अंसारी ग्राम चाकंद गया का रहने वाला है। ये सभी झारखंड से स्कार्पियो वाहन में बड़ा बोतल 12 पीस 750 एमएल, 573 बोतल 375 एमएल, 223 लीटर महुआ शराब छिपाकर ले जा रहा था। फतेहपुर थाना अध्यक्ष श्याम सुंदर पासवान ने बताया कि पुलिस को मिली गुप्ता सूचना के बाद छापेमारी की गई है। जिसमे दो शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ पुलिस प्रतिदिन छापेमारी कर रही है। एक दिन पूर्व भी भारी मात्रा में देशी महुआ शराब के साथ दो बाइक जब्त किया गया था।
