फतेहपुर से समर राठौर की रिपोर्ट

गया रजौली सड़क मार्ग के ढीबर गांव के पास एक स्कार्पियो ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिसमें बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को ढीबर गांव के पास मौजूद ग्रामीणों के सहयोग द्वारा उसे निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है। जहां उसका उपचार चल रहा है। ढीबर गांव के निवासी जैकी सिंह राठौर ने बताया कि बाइक सवार फतेहपुर की ओर जा रहा था तभी फतेहपुर से गया की ओर जा रही एक स्कॉर्पियो तेज गति से आ रही थी जो बाइक सवार को टक्कर मारते हुए फरार हो गई। बाइक संख्या के अनुसार सूचना मिलने तक युवक की पहचान नहीं हो पाई थी। ग्रामीणों के द्वारा इसकी सूचना फतेहपुर थाने को दी गई है।
