
डुमरिया प्रखंड क्षेत्र के जनता उच्च और प्रोजेक्ट कन्या विद्यालय के विभिन्न बच्चों द्वारा नशा मुक्त बिहार को लेकर डुमरिया ब्लॉक से होकर विभिन्न गली मोहल्ले में प्रभातफेरी के मध्यम से लोगों को नशा के दुष्प्रभाव के बारे में बताया। स्कूली छात्र छात्राओं ने विभिन्न स्लोगन जैसे नशा मुक्त रहे बिहार सुरक्षित हो घर परिवार, हमने यह ठाना है नशा मुक्त बिहार बनाना है जो हुआ नशे का शिकार उसका उजड़ा घर परिवार आदि स्लोगन के साथ गांव के लोगों को नशा नहीं करने के लिए प्रेरित करने का काम किया।

हाल के दिनों में जहरीली शराब से लगातार होने वाले मौत के बाद सरकार ने फिर से लोगों में जागरूकता लाने के लिए जिम्मेदार संस्थाओं को लोगों के बीच जागरूकता लाने की जिम्मेदारी दी है। मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक कर अधिकारियों को साफ सख्त निर्देश दे रखा है कि जिस भी थाना क्षेत्र में केंद्रीय टीम के द्वारा शराब पकड़ी जाएगी संबंधित थानेदार का 10 वर्ष के लिए थानेदारी चले जाएगी। प्रभात फेरी में स्कूल के शिक्षक लालजी सरोज, डॉ. अताउल मुस्तफा अनिल कुमार अकबर अली,इकबाल अंसारी शाहिद परवेज, संजय प्रसाद गुप्ता एवं शिक्षिका गण भी उपस्थित थे।
रिपोर्ट – दिवाकर मिश्रा ,डुमरिया