वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

आरपीएफ गया के अधिकारी व जवानों ने गया शहर के टेकारी रोड में संचालित गौतम मोबाइल दुकान में स्थानीय थाना के सहयोग से छापेमारी कर टिकट दलाल को गिरफ्तार किया है। गया आरपीएफ पोस्ट प्रभारी निरीक्षक अजय प्रकाश ने बताया कि आईआरसीटीसी एजेंट आईडी की आड़ में 10 पर्सनल यूजर आईडी का उपयोग करते हुए छह यात्रा किया गया ई-टिकट बरामद किया गया। जिसका मूल्य ₹ 26627.95 है। दुकान संचालक सह मालिक अमित कुमार, पिता शंकर प्रसाद का घर जीबी रोड मदनजी मार्केट में है, जो थाना कोतवाली जिला गया मे है जिसे गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि एएसआई सनोज कुमार के बयान पर आरपीएफ पोस्ट में कांड संख्या 111/23 धारा 143 रेल अधिनियम के तहत पंजीकृत किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।