29.6 C
Gaya

सत्यकराइज फाउंडेशन ने व्रतियों के बीच किया नारियल का वितरण

Published:

आस्था का महापर्व छठ पूजा के मौके पर बुधवार को सत्यकराइज फाउंडेशन के द्वारा नारियल का वितरण किया गया। इस मौके पर सत्यकराईज फाउंडेशन के संचालक रूपेश मेहता ने बताया कि संस्था के बैनर तले दो जगहों पर नारियल प्रसाद का वितरण किया गया। जिसमें मानपुर स्थित शादीपुर तथा विष्णुपद के पास। इस मौके पर संस्था के उपसंचालक गौतम कुमार, संजीत कुमार, नितिन कुमार, जूली कोरबीन एवं संस्था के महिला चिकित्सक डॉ. कंचन कुमारी ने भी वितरण कार्य में सहयोग किया।

वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

Related articles

spot_img

Recent articles

spot_img