
देश भर में आज संत रविदास जी की जयंती मनाया जा रहा है वही इस मौके पर गया जिले के फतेहपुर प्रखंड में विशेष पूजा तथा सांस्कृतिक कार्यकम का आयोजन किया गया। इस मौके पर संत रविदास जी के जीवन आदर्शो और उनके बताए ज्ञान की चर्चा की गई,तत्पश्चात आरती गाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक कुमार सर्वजीत पासवान ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा की आज जिस दौर में लोग आपसी मतभेद के चक्कर में एक दूसरे से अलग हो रहे है ऐसी संत रविदास जी के ज्ञान समाज को एकसूत्र में बांध सकती है हमे उनके बताए रास्तों पर चलने की जरूरत है।

वहीं इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता रवि कुमार साव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा की संत रविदास जी के आदर्शो और विचारों ने दलित वंचितों को ज्ञान के आधार पर एकसूत्र में खड़ा कर दिया है। अब हमारा समाज को किसी से डरने की जरूरत नहीं बल्कि जवाब देने की है। वहीं उन्होंने कहा की बहुत जल्द फतेहपुर के गांधी मैदान में संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की विशाल प्रतिमा स्थापित की जाएगी।
इस मौके पर जिला परिषद सदस्य स्वेता यादव , पत्रकार मिक्की सिंह , कठौतिया पंचायत पंचायत समिति सदस्य ऊषा देवी ,राजद प्रखंड बिंदी यादव , रवि कुमार साव , उपेंद्र रविदास , गायक किशोरी रविदास ,सहित हजारों लोग सम्मिलित हुए।