
न्यूज डेस्क लाइव मगध: उत्तरप्रदेश शिया वफ्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष वसीम रिज़वी ने आज इस्लाम धर्म का त्याग कर हिंदू धर्म को अपना लिया। आज गाजियाबाद में यति नरसिंहानंद सरस्वती ने सनातन धर्म में शामिल कराया। ज्ञात हो वसीम रिजवी ने पहले ही घोषणा कर रखी थी कि वह सोमवार को इस्लाम छोड़ सनातन धर्म में शामिल होंगे। इस मौके पर यति नरसिंहानंद सरस्वती ने कहा कि हम वसीम रिजवी के साथ हैं, वसीम रिजवी त्यागी बिरादरी से जुड़ेंगे। और अब वे हरबीर नारायण सिंह त्यागी कहे जायेंगे।
कुरान से 26 आयतें हटाने की मांग को लेकर चर्चा में थे
वसीम रिज़वी अपने बयानों और गतिविधियों के कारण हमेशा से चर्चे में रहे है। पिछले कुछ समय पहले कुरान से 26आयते हटाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर किया था,हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने उनकी याचिका को खारिज कर दिया था। इसके बाद से ही दुनिया के कई मुस्लिम संगठनों के निशाने पर है। हिंदू धर्म में शामिल होने के बाद वसीम रिजवी ने कहा कि मुझे इस्लाम से बाहर कर दिया गया है, हमारे सिर पर हर शुक्रवार को ईनाम बढ़ा दिया जाता है, आज मैं सनातन धर्म अपना रहा हूं।