
सदर अनुमंडल पदाधिकारी इंद्रवीर कुमार ने पर्यावरण अनुकूल बालू खनन कार्य करने को लेकर गुरुवार को संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में सदर अनुमंडल क्षेत्र के अंचलाधिकारी, खनन विकास पदाधिकारी, वन विभाग, सिंचाई विभाग के पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के दिशा निर्देश के अनुसार अनुमंडल स्तर पर बालू खनन हेतु अनुमंडल स्तरीय समिति बनाई गई है, जिसके अध्यक्ष अनुमंडल पदाधिकारी होते हैं एवं विभिन्न विभागों के पदाधिकारी इस समिति के सदस्य होते हैं। एसडीओ ने सभी अंचलाधिकारी को निर्देश दिया गया कि दो दिनों के अंदर अपने अपने क्षेत्र में बालू के खनन से संबंधित क्षेत्रों का सर्वे कर रिपोर्ट उपस्थापित करें। ताकि पर्यावरण के अनुकूल बालू खनन की नीति को अनुमंडल स्तर पर बनाया जा सके। जिसमें मुख्य रूप से वन से संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वैसे स्थानों को चिन्हित करें जहां पर बालू के खनन कार्य करने से पर्यावरण को अत्यधिक नुकसान हो सकता है। साथ ही सिंचाई विभाग के पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि बालू खनन से संबंधित घाटों का क्षेत्रीय भ्रमण कर चिन्हित करें, ताकि नदी के आंतरिक पर्यावरण को नुकसान किए बगैर बालू खनन से संबंधित घाटों को चिन्हित किया जा सके। खान निरीक्षक को निर्देश दिया गया कि सभी संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर पर्यावरण के अनुकूल खनन कार्य करने के लिए प्रतिवेदन की मांग कर एक विस्तृत दिशा निर्देश बनाकर उपस्थापित किया जाए।
वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल