वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल
सदर अनुमंडल पदाधिकारी इंद्रवीर कुमार ने लॉकडॉउन में गरीबों को मुफ्त एवं दुगुना अनाज मिल रहा है या नहीं इसका जायजा लेने के लिए रविवार को सदर अनुमंडल अंतर्गत विभिन्न प्रखंडों में कई जन वितरण प्रणाली की दुकानों की जांच की।

जांच के क्रम में कई विक्रेताओं को पंजियों का सही से संधारण करने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि कुछ जगहों पर शिकायत मिली, परन्तु सत्यापन नहीं होने के कारण प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को अपने निगरानी में वितरण सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया ताकि कोई भी लाभुक लॉकडॉउन के समय में अनाज से वंचित नहीं रहे। उन्होंने कहा कि
कुछ जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं द्वारा अंगूठा लगवाने व खाद्यान्न नहीं दिए जाने का मामला भी सामने आया।जिसकी जांच कर लाभुकों के बयान के आधार पर कार्रवाई करने का निर्देश संबंधित प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को दिया गया।
सदर एसडीओ ने लाभुकों से अपील किया गया कि पॉस मशीन पर अंगूठा लगाकर ही खाद्यान्न प्राप्त करें। यदि खाद्यान्न नहीं मिल रहा है तो पॉस मशीन पर कतई अंगूठा नहीं लगाएं। क्योंकि लाभुकों के हित में सरकार द्वारा बायोमेट्रिक सिस्टम लागू किया गया है। ताकी लाभुकों के साथ मनमानी नहीं की जा सके। शत प्रतिशत खाद्यान्न लाभुकों को मिले। जांच के क्रम लाभुकों से पूछताछ भी की गई एवं अनाज के भंडार का सत्यापन भी किया गया। निरीक्षण के दौरान संबंधित प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी मौजूद थे।