
सदर अनुमंडल पदाधिकारी इंद्रवीर कुमार द्वारा शनिवार को वजीरगंज थाना में भूमि विवाद से संबंधित बैठक में भूमि विवाद के मामलों की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान अंचलाधिकारी, थानाध्यक्ष एवं राजस्व पदाधिकारी वजीरगंज मौजूद थे। अनुमंडल पदाधिकारी के समक्ष अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष के द्वारा 7 मामलों की सुनवाई की गई। सुनवाई के क्रम में वादी एवं प्रतिवादी उपस्थित थे। समीक्षा के क्रम में अंचलाधिकारी को निर्देश दिया गया कि भूमि विवाद की पंजी तैयार कर लें। बैठक से पूर्व भूमि विवाद की जांच अपने राजस्व कर्मचारी से करा लें। अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष को विवाद के मामलों को गंभीरता से लेते हुए उसके समाधान की दिशा में कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। सुनवाई के क्रम में अधिकतर मामले रैयती भूमि से संबंधित होने के कारण कई मामलों में दोनों पक्षों को आपसी समझौता से विवाद को सुलझा लेने का भी निर्देश दिया गया। एसडीओ ने कहा कि रैयती मामलों में न्यायालय में ज्यादा दिन तक वाद लंबित रहने के कारण पक्षकारों को लंबे समय तक इंतजार करना पड़ता है, इसलिए आपसी सुलह से विवादों का निपटारा करना ज्यादा समझदारी का काम है। ताकि आपस में स्वार्थी बना रहे एवं शांति व्यवस्था भी कायम रह सके। अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष को भूमि विवाद के ऐसे मामलों पर संवेदनशील रहने का निर्देश दिया गया, जिन मामलों में सांप्रदायिक सदभाव बिगड़ने की संभावना हो। साथ ही अतिक्रमण के मामलों पर भी विशेष ध्यान देते हुए कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।