भूमि विवाद निपटारे को लेकर दिए गए आवश्यक निर्देश

न्यूज डेस्क मगध लाइव: सदर अनुमंडल पदाधिकारी इंद्रवीर कुमार की अध्यक्षता में अनुमंडल के सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों एवं अंचलाधिकारी व थाना अध्यक्ष के साथ भूमि विवाद निपटारे को लेकर बैठक की गई। इस दौरान भूमि विवाद के कई मामलों की सुनवाई वादी एवं प्रतिवादी की उपस्थिति में की गई। सदर एसडीओ इंद्रवीर कुमार ने बताया कि सुनवाई के क्रम में यह मामला प्रकाश में आया की ज्यादातर भूमि विवाद के मामले रैयती भूमि विवाद के मामले हैं। इन मामलों में अधिकतर नापी से संबंधित मामले आते हैं । यदि अंचल स्तर से नापी करा दी जाती है तो अधिकतर मामलों का निपटारा ससमय हो सकता है।
सदर एसडीओ के द्वारा सभी अंचलाधिकारीयों को नापी के मामलों को संवेदनशीलता से लेते हुए समय से नापी करा देने का निर्देश दिया गया। वहीं अंचल अधिकारियों द्वारा बताया गया कि अमीन के कमी के कारण नापी के मामलों में कुछ विलंब होती है। कुछ ऐसे मामले भी आते हैं जिनमें एक पक्ष के पास जमीन के कोई कागजात नहीं होते हैं इसके बावजूद भी जमीन पर जबरदस्ती दखल करना चाहते हैं । इन मामलों में सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया की तुरंत आवेदक के आवेदन पर जबरदस्ती करने वाले लोगों पर सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करें। अतिक्रमण के मामलों एवं ऐसे भूमि विवाद जिससे सांप्रदायिक सद्भाव बिगड़ने की संभावना हो सभी अंचल अधिकारियों को एवं थानाध्यक्ष को तुरंत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।