
वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

अनुमंडल पदाधिकारी सदर इंद्रवीर कुमार एवं पुलिस उपाधीक्षक नगर पारसनाथ साहू ने गया में आयोजित किए जा रहे सरस्वती पूजा के संबंध में शहर के गणमान्य व्यक्तियों के साथ मंगलवार को शांति समिति की बैठक अनुमंडल कार्यालय में की। बैठक में समिति के सदस्यों को जानकारी दी गई कि सरस्वती पूजा में कोई भी पूजा एवं जुलूस बिना लाइसेंस के नहीं रहेंगे। सभी को लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा। इसके साथ ही किसी भी तरह से विसर्जन के जुलूस में डीजे का प्रयोग प्रतिबंधित रहेगा एव अश्लील गानों के प्रयोग पर कड़ी निगरानी रखने हेतु सभी थानाध्यक्षो को निर्देश दिया गया। इस संबंध में सभी थानाध्यक्ष को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।
बैठक में थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया कि किसी भी पूजा समिति के द्वारा या अन्य किसी व्यक्ति के द्वारा जबरन चंदा वसूली का मामला है तो उस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए उन लोगों पर आवश्यक कार्रवाई करें। शांति समिति के सदस्यों के द्वारा बताया गया कि शहर में लगभग 150 मूर्तियां बैठने की संभावना है। शहर में शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में सरस्वती पूजा का आयोजन किया जाता रहा है एवं शांति समिति के सभी सदस्यों के द्वारा आश्वासन दिया गया कि इस बार भी सरस्वती पूजा शांति एवं सद्भावना के वातावरण में संपन्न होगा। इसके लिए शांति समिति के सभी सदस्य अपनी तरफ से सभी संभव प्रयास करेंगे। विसर्जन के समय में प्रकाश की व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, सीसीटीवी, वीडियोग्राफी इत्यादि की व्यवस्था की जाएगी ताकि किसी भी स्थिति में असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जा सके। बैठक में गया सदर के अंचलाधिकारी अंचलाधिकारी एवं सभी थानाध्यक्ष उपस्थित थे। शान्ति समिति के सदस्यों एवं सभी थानाध्यक्ष को सरस्वती पूजा एवं गणतंत्र दिवस एक दिन ही होने के कारण विषेश सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया।








