
रिपोर्ट – समर राठौर ,फतेहपुर

गुरुवार को फतेहपुर प्रखंड क्षेत्र के निमी पंचायत के वार्ड नंबर 14 में पंचायती राज पदाधिकारी के नेतृत्व में वार्ड सचिव पद का चुनाव कराया गया , जिसमें रूपा कुमारी पति रामप्रवेश पासवान ने तीन अन्य प्रत्याशियों को पछाड़ते हुए जीत हासिल की। सचिव के चुनाव में करीब 4 प्रत्याशी मैदान में उतरे थे जिसमें अखिलेश कुमार यादव को 76 मत , प्रतिमा कुमारी को 31 मत, कृष्ण कांत कुमार को 26 मत और रूपा कुमारी को 113 मत प्राप्त हुआ। चुनाव में विजेता रहे रूपा कुमारी ने अपने समर्थकों को शुभकामनाएं दी साथ ही कदम से कदम मिलाकर चलने की भी बात कही। इस मौके पर संतोष पासवान, पंचायती राज पदाधिकारी जितेंद्र कुमार सहित सैकड़ों ग्रामीण जनता मौजूद रहे।