
न्यूज डेस्क: गया जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों बच्चा चोर गिरोह के बारे में तेजी से अफवाह फैल रही है। मिली जानकारी के अनुसार इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमे बच्चे को पकड़कर उसके अंग को निकालते हुए दिखाया जा रहा है। हालांकि ये वीडियो काफी पुरानी है। लेकिन इस तरह के वायरल वीडियो से जिले के ग्रामीणों क्षेत्रों में अफवाह का बाजार गर्म है। नतीजा ये है की ग्रामीण क्षेत्रों में मानसिक रूप से विक्षिप्त लोगो के साथ मारपीट कर दिया जा रहा है। ताजा मामला फतेहपुर थाना क्षेत्र के सलैया पंचायत के नौडीहा गांव की है जहां मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला को ग्रामीणों ने बच्चा चोर समझ कर मारपीट कर दिया। घटना के संबंध में फतेहपुर थाना पुलिस को जानकारी मिली जिसके बाद एसआई रमाशंकर दुबे ने मौके पर पहुंच कर महिला को फतेहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर प्रमोद कुमार निराला ने बताया कि महिला की स्थिति बेहद खराब है बेहतर चिकित्सा के लिए मगध मेडिकल रेफर किया गया है।
इससे पूर्व करीब दो सप्ताह पूर्व भी दरभंगा जिले के रहने वाले एक वृद्ध को बच्चा चोर समझकर मोहनपुर थाना क्षेत्र के बाराखर गांव के ग्रामीणों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया था। वहीं इस मामले में फतेहपुर थाना प्रभारी श्यामसुंदर पासवान ने सभी लोगो से अपील करते हुए कहा कि थाना क्षेत्र में फैल रही अफवाहों पर लोग ध्यान नहीं दें, और बिना जाने समझे किसी भी व्यक्ति के साथ मारपीट न करें । अगर कहीं कोई समस्या दिखती हो तो थाने को सूचना दें। और बेकार और झूठी अफवाहों पर ध्यान नहीं दें।