वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल



रोहतास जिले के सासाराम के मूल निवासी एक ऑटो चालक की हत्या गया शहर के स्वराजपुरी रोड इलाके में गुरुवार की देर रात कर दिए जाने के बाद शहर में उबाल आ गया। सासाराम के रहने वाले विनय प्रसाद के बेटे संजय चंद्रवंशी की हत्या करने के मामले में सिविल लाइंस थाना में दो लोग बीरेंद्र प्रसाद और पंकज कुमार के विरूद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। आरोपी फरार हैं। पुलिस गिरफ्तार करने के लिए प्रयास कर रही है। वहीं देर रात हुई हत्या की घटना के बाद आक्रोशित परिजनों के साथ लोगों ने राय काशीनाथ मोड़ पर टायर जलाकर विरोध जताया। सड़क जाम कर हत्या में शामिल लोगों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की। इधर, पुलिस और प्रशासन द्वारा काफी समझाने के बाद सड़क पर से हटे। इसके बाद यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चालू हुआ। सड़क जाम करने के मामले में भी एक अलग से प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
बताया जा रहा है कि मृतक संजय अपने ननिहाल गया शहर के चंद्रवंशी नगर ( भारत सेवाश्रम संघ ) में रहकर टेम्पु चला कर अपने परिवार की देखभाल करता था। रात में ऑटो रिक्शा चलाकर वापस जब पार्क करता था तो पार्किंग को लेकर उसे दो लोगों पंकज कुमार जो कि आइसक्रीम विक्रेता है और दूसरा वीरेंद्र प्रसाद जो कि ट्रैक्टर के डल्ला बनाता और और बेचता है के द्वारा बराबर परेशान किया जाता था। यहां तक कि मारपीट भी की जाटी थी। कुछ लोग बताते हैं कि गुरुवार रात भी ऐसा ही कुछ हुआ था। मृतक(संजय) ने इस बात की सूचना अपने भाई संजीत को दी कि उसके साथ दो लोग मारपीट कर रहे हैं। मृतक के भाई संजीत ने मीडिया को जो बातें बताई है उसके अनुसार पंकज और वीरेंद्र ने उसके भाई को ऑटो रिक्शा से उठाया और मारपीट की। जब इससे भी दिल नहीं भरा तो उसके हाथ पैर बांधकर उसके मुंह को बंद कर दिया। घटनास्थल के पास एक एक पेड़ से बांधकर उसके बदन पर तरल पदार्थ को फेंका। जिंदा जलाने की कोशिश की गई। इसके बाद संजय को सड़क पर फेंक दिया गया। जिससे उसके भाई की मौत हो गई। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट में ही खुलासा हो सकेगा कि संजय की मौत किस वजह से हुई है।