वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

गया जंक्शन के आरपीएफ के सहायक उपनिरीक्षक अरविंद कुमार श्रीवास्तव, रेसुब गया साथ टास्क टीम व आरक्षी दीपक कुमार ओझा, सीआईबी गया के साथ गश्त के दौरान प्लेटफार्म संख्या 6 & 7 पर स्थित मिडिल फुटओवर ब्रिज के रैम्प के नीचे व लिफ्ट के समीप एक उजला रंग का प्लास्टिक के बोरा लावारिस अवस्था में पढ़ा हुआ पाया गया । बाद जिसके संबंध में आसपास के यात्रियों से पूछा गया तो किन्ही ने इस संबंध में कुछ नहीं बताया तत्पश्चात प्लास्टिक के बोरे को ऊपर से टटोला गया तो केन/ बोतल जैसा प्रतीत हुआ , तत्पश्चात उपस्थित गवाहों के समक्ष उक्त प्लास्टिक बोरा को खोला गया। जिसमें कुल 44 अदर बीयर (कुल अनुमानित कीमत 4400/- रुपया) की बोतलें पाया गया जिसे समय 04:25 बजे जप्ती सूची बनाते हुए विधिवत जप्त किया गया। तथा अग्रिम कार्यवाही वास्ते जीआरपी गया को लावारिस अवस्था मे जप्त किये गए 44 अदद बियर की बोतल/केन को सुपुर्द किया गया । बाबत दिए गए शिकायत पत्र के आधार पर जीआरपी गया कांड संख्या 218/22 धारा 30(a) बिहार मद्य उत्पाद निषेध अधिनियम विरुद्ध अज्ञात पंजीकृत किया गया।