झारखंड निवासी सभी आरोपी नवादा में शराब बेचने किये गंगा सतलूज एक्सप्रेस से आए थे

सोमवार की मध्य रात्रि के बाद गया जंक्शन पर आई धनबाद-फ़िरोजपुर गंगा सतलुज एक्सप्रेस से भारी मात्रा में विदेशी शराब लेकर आए चार तस्करों को आरपीएफ की टीम ने गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की गई है। सभी झारखंड प्रदेश के रहनेवाले हैं। जिनके पास रहे बैग से 96 बोतल शराब बरामद हुई है। गया जंक्शन के आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय प्रकाश ने बताया कि आरपीएफ पोस्ट के सहायक उपनिरीक्षक रामजीलाल बुनकर साथ में टास्क टीम आरक्षी अमित कुमार, आरक्षी शशि शेखर, धनंजय कुमार और ब्रजमोहन कुमार रेलवे स्टेशन गया पर यात्रियों की सुरक्षा ट्रेन पासिंग तथा अपराधिक तत्वों पर निगरानी ड्यूटी में गश्त करने के क्रम में समय करीब 1:05 बजे प्लेटफार्म संख्या एक पर स्थित मिडिल ओवर ब्रिज के ऊपर स्वचालित सीढ़ी के पास रेलवे स्टेशन गया पर चार व्यक्तियों को भारी सामान भरे बैग के साथ तेजी से नजर छुपा कर जाते हुए देखा। उन्होंने बताया चारों व्यक्तियों पर शक संदेह हुआ तो रोककर पूछताछ करने पर चारों व्यक्ति घबरा गए। पूछताछ में सकपकाने लगे। सभी ने बारी बारी से अपना नाम व पता बताया, जो इस प्रकार है-( 1) निखिल थापा उम्र 21 वर्ष पिता राजेश थापा ग्राम स्टील गेट सराय ढेला थाना सराय ढेला जिला धनबाद2) अंसराज उम्र 22 पिता अरविंद सिंह स्टील गेट थाना सराय रोहिल्ला जिला धनबाद( 3)शिवम कुमार उम्र 23 वर्ष पिता प्रकाश सिंह गांव सीकदार बरवाडीह थाना देवरी जिला गिरीडीह झारखंड एवं(4) दिव्यांश उम्र 21 वर्ष पिता विनोद कुमार श्रीवास्तव ग्राम स्टील गेट थाना सराय ढेला जिला धनबाद बताएं। बैगों के संबंध में पूछने पर बताया कि ये लोग धनबाद से गाड़ी संख्या 3307 से आए हैं तथा बैगों में शराब है। जिसको नवादा ले जाकर बेचते। चारों व्यक्तियों ने अपना टिकट दिखाया। जिसका पीएनआर नंबर 6258108434 के अनुसार सीट नंबर 82,83,86,87 धनबाद से गया तक का यात्रा टिकट था। चारों व्यक्तियों के कब्जे से प्रत्येक के पास एक एक बैग था, जिसकी तलाशी बल के समक्ष लेने पर प्रत्येक बैग में क्रमसे 24-24 बोतल विदेशी शराब मिला। मौके पर उपस्थित यात्रियों से साक्षी बनने का अनुरोध किया गया, लेकिन कोई भी यात्री साक्षी बनने को तैयार नहीं हुआ। मौके पर उपस्थित साक्ष्यों के समक्ष समय करीब 1:25 बजे जब्ती सूची तैयार किया गया। इनके कब्जे से प्रत्येक से 24-24 बोतल विदेशी शराब इंपिरियल ब्लू व्हिस्की बैच नंबर BF0102 ,10/04/ 21 प्रत्येक बोतल 375ml, तथा प्रत्येक का मूल्य ₹310 अंकित पाए तथा दिव्यांश के पास से 24 विदेशी शराब बोतल मेकडॉल नंबर वन लग्जरी प्रत्येक 375ml बैच नंबर b5/L1 प्रत्येक का मूल्य ₹320 दिनांक 10/06/21 चारों व्यक्तियों के कब्जे से कुल 96 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया। बरामद शराब के संबंध में वैध कागजात की मांग किया तो चारों व्यक्तियों में कोई भी वैध कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका। आगे कार्रवाई करते हुए जब्ती की एक-एक प्रति अभियुक्त को दी गई तथा बरामद माल व पकड़े गए व्यक्तियों को लिखित आवेदन के साथ अग्रिम आवश्यक उचित कानूनी कार्रवाई करने वास्ते राजकीय रेल थाना गया को सुपुर्द किया गया है।
रिपोर्ट – देवब्रत मंडल