वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल
गया जंक्शन की आरपीएफ की टीम ने निरीक्षक प्रभारी के नेतृत्व में रेलवे टिकट का अवैध कारोबार करने वाले के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत आरपीएफ पोस्ट गया के अधिकारी व जवान साथ सीआईबी/गया द्वारा टीम बना कर गया स्थित समीर तकिया , दुर्गा स्थान राज साइबर कैफे के दुकान पर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान दुकान में मौजूद तुलसी प्रजापत पंडित मौजूद मिले, जिनके सहयोग से दुकान में रखे कम्प्यूटर व मोबाईल को चेक करने पर आईआरसीटीसी के विभिन्न पर्सनल यूजर आईडी प्राप्त हुआ , जिनका उपयोग कर बनाए गए 03 अदद फ्यूचर टिकट जिसका मूल्य ₹3800.85 तथा 09 अदद यात्रा किए जा चुके रेलवे ई – टिकट जिसका मूल्य ₹10574.95 कुल ₹14383.80 बरामद हुआ , जिसके संबंध में पूछताछ में बताए कि मुझे कम्प्यूटर के बारे में जानकारी नहीं है दुकान का सभी कार्य व संचालन मेरे पुत्र सुधीर कुमार द्वारा किया जाता है जो अभी मौजूद नहीं है, जिसे दुकान में आने को कहा गया। दुकान संचालक सुधीर कुमार उम्र करीब 22 वर्ष , पिता- तुलसी प्रजापत पंडित , साकिन समीर तकिया , दुर्गा स्थान , थाना सिविल लाईन , जिला गया समय करीब 15.45 बजे दुकान में आए।
बरामद रेलवे ई – टिकट के में पूछने पर बताए कि यह सभी टिकट मेरे द्वारा बनाया गया है जिसका पैसे का भुगतान ऑनलाईन नेट बैंकिंग के माध्यम से किया है , जिसे अंकित मूल्य से ज्यादा पैसे लेकर ग्राहक को उपलब्ध कराता हूँ । पूछताछ में आगे बताए कि इस दुकान के नाम से रेलवे ई – टिकट बनाने हेतु RSP No. WRLTCPL12330 आवंटित है जिससे टिकट बनाने पर एजेण्ट आईडी के तुलना में पर्सनल यूजर आई ० डी ० से बनाने पर ज्यादा पैसे की बचत होती है तथा अंकित मूल्य से अधिक पैसे लेकर ग्राहको को उपलब्ध करवाता हूँ। उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर बरामद हुए सभी रेलवे ई – टिकट एवं रेलवे ई – टिकट के बनाने वाले कम्प्यूटर उपकरण, मोबाईल को जप्त किया गया तथा उपरोक्त दुकान संचालक सुधीर कुमार को उसका अपराध बताते हुए गिरफ्तार आरपीएफ पोस्ट गया लाया गया। जहां आरपीएफ पोस्ट गया पर रेल अधिनियम की धारा 143 के तहत कांड संख्या 1599/2022, दिनांक 28.11.2022 पंजीकृत किया गया तथा मामले के जांच का भार सउनि अरविंद कुमार श्रीवास्तव को दिया गया।