हावड़ा-लालकुआं एक्सप्रेस के चलती अवस्था में चढ़ने के क्रम में महिला यात्री व उनकी बेटी प्लेटफॉर्म पर गिरी

रविवार को गया रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म संख्या 2 पर गाड़ी संख्या हावड़ा 02354 को पास कराने के दौरान देखा गया कि एक महिला यात्री साथ में एक लड़की व एक बच्चा उक्त गाड़ी में बैठकर गया से हावड़ा जाना था, जो गाड़ी में नहीं चढ पाई तथा चलती गाड़ी में चढ़ने का प्रयास कर रही थी। उसी दौरान ड्यूटी में तैनात सहायक उपनिरीक्षक रामजी लाल बुनकर ने देखा कि शायद उक्त महिला लोग गाड़ी में नहीं चढ पाए और किसी तरह की घटना हो जाए घटना को रोकने के लिए घटना होने से पहले ही दौड़ गए तथा बचाने का प्रयास किए।
महिला गाड़ी में चढ़ना चाह रही थी और गाड़ी का स्पीड तेज हो गया था। महिला ने अपने बच्चे को गाड़ी में पहले ही बैठा दिया था। जिसके कारण वह खुद भी गाड़ी छोड़ने को तैयार नहीं थी और गाड़ी पकड़ने के क्रम में वह गिरने ही वाली थी की आरपीएफ सहायक उपनिरीक्षक रामजी लाल बुनकर द्वारा उक्त महिला को गिरने से व बड़ी दुर्घटना होने से बचा लिया गया। उनके बच्चे को भी उतार कर सुरक्षित उक्त महिला को दिया गया। बाद में महिला से पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम पता गुड्डी विश्वकर्मा उम्र 38 वर्ष पति शंकर विश्वकर्मा गांव अलीपुर थाना कोतवाली जिला गया की रहने वाली बताई। जिसके कोच नंबर एस-5 में सीट नंबर 51,53 पर यात्रा करना था। किंतु गिर जाने के कारण उक्त महिला व साथ में इनके बच्ची पुष्पा विश्वकर्मा व बच्चा उक्त गाड़ी में तो यात्रा नहीं कर पाए। इसके बाद उनकी मदद करते हुए गाड़ी संख्या 03024 गया-हावड़ा एक्सप्रेस के टीटीई से मिलकर उक्त महिला को हावड़ा तक भिजवाया गया।
वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल