गया शहर के किरानी घाट मोहल्ले के रहने वाले मो.शाहिद को सकुशल ले गए परिजन


सोमवार को मानपुर स्टेशन के पास ट्रेन से कटकर आत्महत्या करने आए गया शहर के एक व्यक्ति की जान आरपीएफ ने बचा लिया। आरपीएफ गया पोस्ट के प्रभारी निरीक्षक अजय प्रकाश ने बताया कि सब इंस्पेक्टर मुकेश कुमार सिंह मानपुर आउटपोस्ट गया ने सूचना दी कि शाम करीब 5.25 बजे ROB to आईसी हल्ट ड्यूटी में तैनात स्टाफ आरक्षी सौरभ कुमार साथ आरक्षी समोद कुमार, आरक्षी एके सक्सेना और आरक्षी संतोष कुमार ड्यूटी में थे। आरक्षी सौरभ कुमार द्वारा सूचित किया गया कि आईसी हल्ट से 200 मीटर पूरब एक व्यक्ति ट्रेन से कटने के लिए रेल लाइन पर लेटा है। तत्काल उन्होंने व्यक्ति को वहां से हटाने का निर्देश दिया। इसके बाद स्टाफ द्वारा व्यक्ति को रेल लाइन पर से हटाकर मानपुर आउट पोस्ट लाया गया। उन्होंने बताया व्यक्ति ने अपना नाम मोहमद साहिद पिता मो. कमरूदीन , पता – किरानी घाट, टेकारी रोड, गया बताया। पूछने पर उसने बताया कि पारिवारिक परेशानियों को वजह से वह जीना नहीं चाहता है। इसके बाद इस बात की सूचना उसके घर वालों को दी गई। जिसके बाद उसकी पत्नी नुशरत खातून के साथ उनके संबंधी मानपुर आउटपोस्ट पर आए। जिन्होंने उनकी पहचान मोहमद सहिद के रूप में की। इसके बाद लोगो ने इस गलती के लिए क्षमा मांगी। शाहिद के परिजनों ने इस नेक काम करने के आरपीएफ को धन्यवाद दिया। इसके बाद उसे परिजन सही सलामत अपने साथ घर ले गए।
रिपोर्ट – वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल