रिपोर्ट – वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

बुधवार को आरपीएफ की टीम ने गया जंक्शन पर एक ट्रेन के कोच से लावारिस हालत में विदेशी शराब बरामद की है। पोस्ट कमांडर निरीक्षक अजय प्रकाश ने बताया कि उपनिरीक्षक विक्रम देव सिंह साथ अन्य स्टाफ सभी रेल सुरक्षा बल पोस्ट गया एवं सीआईबी गया के स्टाफ द्वारा गया रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म संख्या 05 पर खड़ी गाड़ी संख्या 03212 गया- पटना मेमो पैसेंजर में अपराधिक तत्वों के निगरानी के दौरान उक्त प्लेटफार्म के मध्य ओवर ब्रिज के नीचे खड़े उक्त गाड़ी के कोच में सामान रखने के रैक के ऊपर एक काला पिट्ठू बैग लावारिस अवस्था में रखा पाया। आसपास के यात्रियों से पूछताछ करने पर किसी ने भी उसका स्वामित्व स्वीकार नहीं किया। बैग को प्लेटफार्म पर उतार कर उसकी तलाशी लेने पर उसमें 08 अदद रॉयल स्टैग प्रीमियम व्हिस्की 750 मिलीलीटर बैच न.0043 एवं 04 अदद 375 मिलीलीटर के रॉयल स्टैग व्हिस्की की विदेशी शराब बैच न.0033 बरामद हुआ। जिसे मौके पर उपस्थित गवाहों के समक्ष जब्ती सूची बनाते हुए जप्त किया तथा अग्रिम कार्रवाई हेतु राजकीय रेल पुलिस थाना गया को अग्रसारित किया गया। जिसके संबंध में राजकीय रेल पुलिस थाना गया में अपराध संख्या 264/21 दिनांक 15.12.21 अंतर्गत धारा 30(a) बिहार मद्य उत्पाद निषेध अधिनियम अज्ञात के विरुद्ध दर्ज किया गया। बरामद व जब्त विदेशी शराब का अनुमानित मूल्य ₹7200 पाया गया।