वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

बुधवार को आरपीएफ पोस्ट रफीगंज के प्रभारी निरीक्षक वी के सिंह ने आगामी 8 मार्च को मनाए जाने वाले होली त्योहार के मद्देनजर एक बैठक ऑटो रिक्शा चालकों के साथ की। बेहतर यात्री सुरक्षा, शांति व्यवस्था एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में होली मनाए जाने के लिए रफीगंज रेलवे स्टैंड के करीब 35 ऑटो चालकों के साथ हुई बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। साथ ही ऑटो रिक्शा चालकों से सहयोग की भी अपील पोस्ट प्रभारी श्री सिंह ने की। चालकों ने भी अपेक्षित सहयोग का भरोसा दिलाया।

इस दौरान निरीक्षक प्रभारी श्री सिंह ने चालकों से संदिग्ध व्यक्तियों तथा वस्तुओं पर विशेष नज़र बनाए रखे जाने व ऐसा कुछ भी पाए जाने पर तुरंत सूचना देने का आग्रह किया। खासकर महिला रेलयात्रियों पर किसी तरह का कमेंट तथा रेल परिसर में अश्लील गीत नही बजाए जाने का भी चालकों को निर्देश दिया गया। यदि कोई अन्य व्यक्ति या रेल परिसर में ऐसा करते देखे या सुने जाते हैं तो इस संबंध में भी आरपीएफ को सूचना देने की बात कही, ताकि समय रहते ऐसे लोगों के साथ निरोधात्मक कार्रवाई की जा सके। श्री सिंह ने लोगों से आग्रह किया है कि रेल गाड़ियों पर कीचड़, पत्थर या पानी नहीं फेंकें। चालक व अन्य को ऐसा नहीं करने देने का निर्देश दिया गया। विशेषकर ट्रेन या रेल के तार (ओवर हेड तार) पर लुकवारी नही फेंकने और ऐसा करने वाले को चिन्हित कर तुरंत सूचित करने का आग्रह आम आदमी और चालकों से किया। उन्होंने बताया कि सभी ऑटो चालकों ने आरपीएफ को पूरा सहयोग देने और शांतिपूर्ण और सौहार्द के माहौल, में होली मनाने का संकल्प लिया। आरपीएफ की आंख कान बनकर असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने व ऐसा करने वाले के विरुद्ध सूचना देने का भी संकल्प लिया। बैठक में ऑटो ड्राइवर मोहम्मद सोनू, राकेश, विनय, केशव, रमेश, संतोष, इंदल आदि सहित अन्य चालक व स्थानीय लोग बैठक में शामिल रहे। श्री सिंह ने कहा कि भारतीय रेल निरंतर गतिमान रहती है। समय से सुरक्षित व सुखद यात्रा में यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो, यह आरपीएफ का दायित्व व कर्तव्य भी है। आम लोगों से आरपीएफ सहयोग करने की अपेक्षा रखती है। आरपीएफ यात्रियों की सुखद, सफल एवं मंगलमय यात्रा में सदैव तत्पर है।