29.6 C
Gaya

RPF, GRP व KOTWALI ने संयुक्त छापेमारी कर एक नंबर गुमटी के पास 42 बोतल शराब किया बरामद

Published:

गया जंक्शन से महज कुछ दूरी पर एक नम्बर रेलवे गुमटी के पास से आरपीएफ, जीआरपी और कोतवाली थाना की पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर बुधवार को 42 बोतल विदेशी शराब बरामद की है। छापेमारी की बात की भनक लगते ही शराब के अवैध कारोबार से जुड़े कारोबारी खिसक लिए। इस कारण किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई। बताया गया कि गुप्त सूचना मिली की एक नंबर रेलवे गुमटी के पास झाड़ियों में छिपाकर शराब रखी गई है। जहां से बिक्री भी की जाती है। इसकी सूचना मिलने पर आरपीएफ के इंस्पेक्टर अजय प्रकाश, जीआरपी के थानाध्यक्ष संतोष कुमार, कोतवाली थाना के एएसआई फिरोज आलम, आरपीएफ के हेड कांस्टेबल अनिल कुमार सिंह दलबल के साथ एक नंबर गुमटी के पास पहुंचे। यहां झाड़ी में छिपाकर रखी गई विदेशी शराब की 42 बोतल बरामद की गई। इस मामले को लेकर कोतवाली थाना में अज्ञात लोगों के विरुद्ध कांड अंकित कर आगे की कार्रवाई की गई है। बरामद शराब में ऑफिसर चॉइस और इम्पीरियल ब्लू ब्रांड की शराब है।

वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

Related articles

spot_img

Recent articles

spot_img