वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

मंगलवार को 03628 गया-क्यूल सवारी गाड़ी से यात्रा कर रहे यात्री रवि शंकर कुमार का चलती गाड़ी से मोबाइल चोरी कर बागेश्वरी गुमटी के पास कूद गए अपराधी को आरपीएफ की टीम ने झपटे गए मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया है। आरपीएफ के पोस्ट प्रभारी निरीक्षक अजय प्रकाश ने बताया कि पीड़ित यात्री रवि शंकर कुमार ने बताया कि वे गाड़ी संख्या 03628 से गया से नवादा तक यात्रा करने के लिए ट्रेन पर सवार हुआ। गाड़ी जब गया स्टेशन से शाम 7:30 बजे खुली और बागेश्वरी गुमटी पास करते ही समय करीब 7:40 बजे एक व्यक्ति ने मेरा मोबाइल चलती ट्रेन से लेकर उतर गया। इसकी सूचना के बाद वे और निरीक्षक हरे कृष्णा ठाकुर, सीआईबी गया के नेतृत्व में सउनि निर्मल कुमार आजाद, सनोज कुमार साथ स्टाफ व सीआईबी की टीम के द्वारा घटनास्थल का मुआयना किया। पीड़ित यात्री द्वारा बताए गए हुलिया के अनुसार खास मुखबिर तैनात किया गया। मुखबिर के निशानदेही पर छिपे हुए स्थान पर बुधवार को छापामारी कर चोरी गए मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया गिरफ्तार अपराधी का नाम गणेश मांझी उर्फ गोंगा उम्र 22 वर्ष, पिता स्वर्गीय उमेश मांझी है। जो कि बमबाबा बागेश्वरी, थाना-डेल्हा, जिला-गया का रहनेवाला है। पीड़ित यात्री ने अपना मोबाइल की पहचान कर ली है। पीड़ित यात्री रवि शंकर कुमार न्यू एरिया श्रीकृष्णापुरी नवादा, थाना नगर थाना नवादा, जिला नवादा का रहने वाला है। जिसकी शिकायत पर गया रेल थाना में कांड संख्या 39 / 2023 धारा 379, 411 आईपीसी के तहत दर्ज किया गया। मोबाइल की अनुमानित कीमत ₹14,000 है। बता दें कि रेसुब पोस्ट गया व अपराध शाखा गया द्वारा 24 घंटा के अंदर मामले का उद्भेदन कर संलिप्त आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।