वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

रविवार को गया रेलवे स्टेशन पर आई 18624 हटिया इस्लामपुर एक्सप्रेस से करीब 26 किग्रा मादक पदार्थ गांजा के साथ दो तस्करों को आरपीएफ की टीम ने पकड़ा है। बरामद गांजे की कीमत 3.10 लाख रुपए आंकी गई है। आरपीएफ के इंस्पेक्टर अजय प्रकाश ने बताया कि रविवार को ट्रेन को सुरक्षित पास कराने एवम अपराधिक तत्वों की निगरानी हेतु उपनिरीक्षक जावेद इकबाल साथ में सहायक उपनिरीक्षक रामजी लाल बुनकर व टास्क टीम आरक्षी रवि कमल आरक्षी शशि शेखर व सहायक उपनिरीक्षक सीबी पांडे अपराध आसूचना शाखा गया प्लेटफार्म पर गस्त कर रहे थे। गश्त के दौरान दो व्यक्तियों को हटिया-इस्लामपुर एक्स. से उतर कर भारी लगेज के साथ दो लोगों को जाते देखा। जिनके पास रहे ट्रॉली बैग एव पिट्ठू बैग की जांच की गई तो दोनों के बैग से करीब 25.900 किग्रा गांजा बरामद किया गया। दोनों व्यक्तियों ने अपना नाम पता भरत कुमार सिंह उम्र 37 वर्ष पिता लल्लन सिंह पता नदोखर पोस्ट औरैया थाना कुदरा जिला कैमूर बिहार एवं अंजनी पांडे उम्र 40 वर्ष पिता स्वर्गीय नर्वदेश्वर पांडे, पता गौरक्षणी वार्ड नंबर 5 स्कॉटिश स्कूल के पास थाना सासाराम जिला रोहतास बिहार बताया। भरत कुमार सिंह के कब्जे से 15.900 किलोग्राम गांजा पाया गया। जबकि अंजनी पांडे के कब्जे से 10 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। पूछताछ में दोनों ने बताया कि राउरकेला से टेंपू से नवागांव रेलवे स्टेशन आए तथा नवागांव से पैसेंजर ट्रेन से हटिया आए। हटिया से गया आए और गया से बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस से गांजा सासाराम लेकर जाने वाले थे। जहां इसकी आपूर्ति करनी थी। उन्होंने बताया दोनों के कब्जे से बरामद 25.900 किग्रा गांजे की कीमत लगभग 3.10 लाख रुपए आंकी गई है। दोनों गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध गया रेल थाना में कांड संख्या 13/22 धारा 8/20 (b)2(c) एनडीपीएस एक्ट के तहत कायम किया गया। दोनों को न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा।