
श्रीनिवास कुमार , कोंच: रफीगंज रेलवे थाना सीआई पुलिस ने रविवार को कोंच बाजार पीएनबी बैंक के नीचे ऑनलाइन की दुकान संचालन करने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार कर रफीगंज रेलवे स्टेशन लेकर चली गई । साथ ही पुलिसकर्मियों ने दुकान के सभी सामानों को भी जब्त कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रफीगंज रेलवे थाना से आई आरपीएफ पुलिस ने स्थानीय थाना के सहयोग से कौंच मोड़ पर पीएनबी बैंक के नीचे ऑनलाइन और रेलवे टिकट का कार्य करने में लगे रवि प्रभाकर गौतम कुमार और अनीश कुमार को रविवार दोपहर गिरफ्तार कर लिया। साथ ही रेलवे पुलिस ने दुकान में रखे कंप्यूटर सिस्टम और प्रिंटर को साथ लेते चली गई । टीम की अगुवाई कर रहे आरपीएफ के पदाधिकारी रघुनंदन मुर्मू और चंदन पासवान ने बताया कि ऊपर से मिली आदेश के अनुसार कोच बाजार से रवि प्रभाकर गौतम कुमार और अनीश कुमार को गिरफ्तार किया गया है। इन सभी पर आरोप है कि पर्सनल आईडी से रेलवे का टिकट लगातार काट रहे थे। पर्सनल आईडी से से परिवार वालों का टिकट काटा जा सकता है । लेकिन इन लोग इसका व्यवसायीकरण कर रहे थे , और सरकार की राजस्व की चोरी कर रहे थे।