
शनिवार को आरपीएफ के उपनिरीक्षक मोनिका सिंह के साथ प्रधान आरक्षी अनिल कुमार सिंह ने गया जंक्शन पर एक युवती के पॉकेट से मोबाइल चुराते हुए गिरफ्तार किया है। आरपीएफ के पोस्ट कमांडर निरीक्षक अजय प्रकाश ने बताया कि आसनसोल-वाराणसी पैसेंजर ट्रेन में यात्री सामानों की चोरी के निगरानी हेतु गश्त के दौरान एक व्यक्ति को ट्रेन के बोगी में चढ़ रही एक महिला यात्री के आगे के जींस पैंट के जेब से मोबाइल निकाल कर चुराते देखा गया। जिसे मौके पर ही पकड़ लिया गया। जिसका नाम ज्वाला सिंह ( 20 ), पिता किशोर सिंह, साकिन दोमुहानी बाजार, वर्धमान थाना, दोमुहानी बाजार, जिला वर्धमान, पश्चिम बंगाल है। जो अपने परिवार के साथ पहाड़पुर में रहता है। चोरी करने की नियत से पहाड़पुर से गया आया था। उक्त व्यक्ति द्वारा अपराध स्वीकार करने पर मौके पर जब्ती सूची बनाते हुए बरामद ओप्पो एंड्राइड मोबाइल गाड़ी के गया जंक्शन से खुल जाने के कारण जिस महिला का मोबाइल चोरी हुआ था, उनकी पहचान नहीं हो पाई। कुछ समय पश्चात उक्त चोरीत मोबाइल पर पीड़िता के पिता महेंद्र प्रसाद यादव साकिन गुरपा, थाना फतेहपुर, जिला गया का फोन आया। जिन्होंने बताया कि मोबाइल उनकी पुत्री प्रियांशु का है। गिरफ्तार अभियुक्त तथा बरामद मोबाइल के साथ गया रेल थाना अग्रसारित कर दिया गया। जीआरपी में कांड संख्या 194/21 भादवि की धारा 379/411 के तहत दर्ज किया गया। मोबाइल का अनुमानित मूल्य ₹12,000 है।
✍️ देवब्रत मंडल (संपादक लाइव मगध न्यूज़)