वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

बुधवार को रेल यात्री से व्यक्तिगत सामान को बलपूर्वक चोरी करने के अपराध में संलिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध छेड़े गए अभियान के तहत संयुक्त रूप से आरपीएफ, जीआरपी एवं सीआईबी/गया की एक संयुक्त टीम गठित कर गया रेलवे स्टेशन यार्ड के पिलग्रिम साइडिंग के पूर्व में स्थित झाड़ियों में छिपे छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है। आरपीएफ के पोस्ट प्रभारी निरीक्षक अजय प्रकाश ने बताया कि एक अंधेरे एवं झरियों का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा। पकड़े गए अभियुक्त से उनका नाम पता बन्टी कुमार उर्फ बन्टी राईडर उम्र 19 वर्ष पिता स्व. मनीष मांझी उर्फ बुटा मांझी, साकिन अन्दर बैरागी, वार्ड नंबर 10, थाना डेल्हा, जिला गया, ओमकार कुमार उर्फ समीर उर्फ डा. उम्र 18 वर्ष पिता स्व. मनीष मांझी उर्फ बुटा मांझी, साकिन अन्दर बैरागी, वार्ड नंबर 10, थाना डेल्हा, जिला गया, छोटू कुमार उर्फ छोला उम्र 18 वर्ष, पिता राजेन्द्र चौधरी, साकिन अन्दर बैरागी, वार्ड नंबर 10, थाना डेल्हा, जिला गया, सुमीत कुमार उर्फ बुढा उम्र 19 वर्ष पिता श्रवण प्रसाद, साकिन छोटकी नवादा, काली मंदिर के पास, थाना डेल्हा, जिला गया, धीरज कुमार उर्फ अभिषेक, उम्र 18 वर्ष पिता जयनन्दन पासवान, साकिन दोमुहान, थाना मगध विवि बोधगया, जिला गया, चन्दन कुमार उम्र 18 वर्ष, पिता नागेन्द्र पासवान, साकिन छोटकी नवादा, कॉटन मील, थाना डेल्हा, जिला गया है। फरार दुर्लभ यादव उम्र 19 वर्ष पिता नामालूम साकिन हबीपुर, थाना चन्दौती, जिला गया है। बंटी कुमार उर्फ राइडर एवं धीरज के पास से एक-एक देशी कट्टा लोडेड अवस्था में एवं एक-एक चोरी का एंड्रॉयड मोबाइल बरामद हुआ। ओमकार के पास से एक चोरी का एंड्रॉयड मोबाइल बरामद हुआ। उपनिरीक्षक जावेद एकबाल के द्वारा दिए गए शिकायत पत्र के आधार पर जीआरपी/गया मे अपराध संख्या 460/22 दिनांक 30.11.22 u/s 399, 402 IPC & 25(1-b)a/26/35 Arms Act. दर्ज किया गया ज़ब्त किए गए सामानों का अनुमानित मूल्य ₹75000/- आंका गया है।