
मंगलवार को गया-मानपुर रेलखंड अंतर्गत किलोमीटर संख्या 467/23-25 के मध्य, सेक्टर 8 में लाल सिग्नल पर खड़ी कोयला लोडेड मालगाड़ी संख्या TTPH से कोयला चोरी करते हुए एक व्यक्ति को आरपीएफ ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है । आरपीएफ ने बताया की कोयला लोडेड मालगाड़ी से कोयला चोरी करते रेसुब स्टाफ के द्वारा देखा गया जिस पर तत्परता दिखाते हुए मौके पर ही रंगे हाथ चोरीत रेलवे के कच्चा कोयला, वजन करीब 80 किलोग्राम, अनुमानित मूल्य ₹800 के साथ एक अभियुक्त नाम मुकेश मांझी उर्फ भुतहा (उम्र 24वर्ष) पिता स्वर्गीय चेनारी मांझी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी गया के कोतवाली थाना क्षेत्र के इकबाल नगर,वार्ड नंबर 7 के रहने वाला है। पूछताछ में अभियुक्त द्वारा घर में खाना बनाने हेतु उपयोग करने के लिए उक्त कोयले की चोरी करना बतलाया है। उपरोक्त के संबंध में रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट गया पर कांड संख्या 09/2023 दिनांक 28.03.2023 u/s 3RP(UP)ACT पंजीकृत किया गया तथा मामले की जांच एएसआई जितेंद्र कुमार को सौंपा गया है। उपरोक्त गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को माननीय न्यायालय रेलवे गया के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहां से न्यायिक हिरासत में भेजा दिया गया है।
आरपीएफ ने बताया की अभियुक्त को पूर्व में कोयला चोरी के मामले में रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट गया पर कांड संख्या 01/2019 दिनांक 03.01.2019 u/s 3RP(UP)ACT दर्ज है, तथा जांचोपरान्त जांच प्रतिवेदन को उचित अनुमोदनोपरान्त माननीय न्यायालय में समर्पित किया जा चुका है तथा मामला माननीय रेलवे न्यायालय, गया में विचाराधीन है।