
सोमवार को आरपीएफ के उपनिरीक्षक पूनम कुमारी, हेड कांस्टेबल रवि कमल और अनिल कुमार सिंह के साथ सीआईबी गया के स्टाफ ने धनबाद- डेहरी इंटरसिटी एक्सप्रेस से 49 बोतल बियर और विदेशी शराब की बोतल के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर गया के मानपुर का रहनेवाला है। इंस्पेक्टर अजय प्रकाश ने बताया कि गाड़ी संख्या 03305 धनबाद डेहरी ऑन सोन इंटरसिटी एक्सप्रेस में अपराधिक तत्वों की निगरानी के दौरान उक्त गाड़ी के इंजन से लगे सामान्य कोच से एक व्यक्ति को प्लेटफार्म के उलटे दिशा में दो पिट्ठू बैग के साथ उतरकर जाते देखा गया। जिसे रोककर उसके पास के दोनों पिट्ठू बैग की तलाशी लेने पर उसमें 24 अदद, 500 मिलीलीटर के गॉडफादर केन बीयर जयपुर बैच नंबर 242 छपा पाया गया एवं 25 अदद इंपीरियल ब्लू विदेशी शराब 180 मिली लीटर की बोतल जिनका बैच नंबर 0064 उक्त सभी पर छपा पाया गया। जिसे बरामद किया गया। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम किशन साव उम्र 40 वर्ष पिता स्वर्गीय सोनी साव, साकिन मानपुर कुम्हार टोली थाना मुफस्सिल जिला गया बताया। उसने बताया कि वह उक्त विदेशी शराब को कोडरमा से मानपुर लेकर जा रहा था। उसके द्वारा अपराध स्वीकार करने पर उसके कब्जे से बरामद विदेशी शराब को जब्त करते हुए अग्रिम कार्रवाई हेतु राजकीय रेल पुलिस थाना गया को अग्रसारित किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध राजकीय रेल पुलिस थाना गया में अपराध संख्या 226/21, दिनांक 1.11.21 अंतर्गत धारा 30a बिहार मद्य उत्पाद निषेध अधिनियम कायम किया गया। बरामद व जब्त विदेशी शराब का अनुमानित मूल्य ₹8670 पाया गया।
वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल