
शनिवार को आरपीएफ के उपनिरीक्षक जावेद एकबाल साथ में सहायक उप निरीक्षक अरविंद कुमार श्रीवास्तव टास्क टीम गया तथा जीआरपी के आरक्षी रंजय कुमार गश्ती व अपराधिक निगरानी के क्रम में गया रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 2/3 पर लावारिस अवस्था में भूरे रंग का प्लास्टिक के बोरा में कुछ सामान पड़ा हुआ दिखा। पास जाकर सामान के स्वामित्व के बारे में आसपास के यात्रियों से पूछताछ करने पर किसी ने कुछ नहीं बताया। आरपीएफ के पोस्ट कमांडर निरीक्षक अजय प्रकाश। के बताया कि इसके बाद बोरे को खोलकर चेक करने पर उसमें 13 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुआ। जिसकी मौके पर उपस्थित बल सदस्यों के समक्ष जप्ती सूची बनाते हुए जब किया गया। उन्होंने बताया कि राजकीय रेल पुलिस थाना गया में अपराध संख्या 247/21 दिनांक 27.11.21 अंतर्गत धारा 30a बिहार निषेध उत्पाद शुल्क अधिनियम के तहत कांड अंकित किया गया। बरामद विदेशी शराब का अनुमानित मूल्य ₹ 5200 पाया गया।
वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल