
रेलवे द्वारा यात्री सुविधाओं में निरंतर वृद्धि की जा रही है। गया जंक्शन पर यात्री सुविधाओं को लेकर प्लेटफॉर्म नंबर एक पर बुधवार को एक स्टॉल का शुभारंभ आरपीएफ के पोस्ट प्रभारी निरीक्षक अजय प्रकाश और रेल थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर गया जंक्शन के वाणिज्य पर्यवेक्षक(सामान्य) लोकेश कुमार, संजय कुमार, सुनील कुमार, मंटू आदि सहित कई लोग मौजूद थे। सीएसजी के हवाले से बताया कि डीडीयू रेल मंडल प्रबंधक और सीनियर डीसीएम के निर्देश पर इस स्टॉल को संचालित किया जाएगा। स्टॉल संचालक को निर्देशित किया गया कि रेलवे के सभी गाइडलाइंस के अनुसार यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने को कहा गया है। एक नंबर प्लेटफॉर्म पर अप दिशा की सभी महत्वपूर्ण ट्रेन आती जाती है।
वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल