
शुक्रवार को रोटरी गया सिटी ने गया एफसीआई रोड गुलनी गांव में स्थित डिहुरी मध्य विद्यालय को 20 बेंच के सेट डोनेट किए। बेंच पर बैठकर बच्चों के चेहरे खिल गए। रोटरी गया सिटी शाखा के अध्यक्षा रितु डालमिया ने बताया कि डिहुरी मध्य विद्यालय को रोटरी गया सिटी ने गोद लिया है। स्मार्ट क्लास, इंटरनेट, पानी बोरिंग व नल, पंखे, बत्ती व बच्चों के लिए झूले भी लगाए गए। उन्होंने ने बताया कि विद्यालय में शौचालय एवं पुस्तकालय भी लगाने की योजना है। नीति आयोग की तरफ से इस विद्यालय का निरीक्षण किया गया तो अधिकतर क्षेत्र में इसे सराहा गया है। एक गूगल का पिरियड भी गया में लांच होने वाला है,उसमें भी इस विधालय का अप्रूवल मिला है। सब तरह से देखते हुए रोटरी गया सिटी के प्रयास से इस विद्यालय का भविष्य उज्जवल है और जो भी ज़रूरत है। उसे पूरा किया जाएगा।
इस मौके पर अध्यक्षा रितु डालमिया, सचिव कंचन वर्मा, शिव अरुण डालमिया, डॉ रतन कुमार डॉ कृष्णा डॉ मंजू शर्मा प्रदीप जैन सुबोध जैन, विजेंद्र अग्रवाल शिरीष प्रकाश किरण प्रकाश कांतेश सिन्हा सहित अन्य उपस्थित थे।
वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल