पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की कर रही पहचान, व्यवसायी वर्ग चिंतित
वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल


गया शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के हाते गोदाम से एक किराना व्यवसायी से बाइक सवार अपराधियों ने शुक्रवार को दिनदहाड़े हथियार के बल पर 85 हजार रुपए लूट कर फरार हो गए। एएन रोड मुरारपुर निवासी विकास लोहानी उर्फ सिन्टु ने बताया कि शुक्रवार को अपनी दुकान जा ताला खोल ही रहे थे कि पूर्व से घात लगाए अपराधियों ने रिवाल्वर के बट से प्रहार कर उनसे 85 हजार रुपए लूटकर बाइक से भाग गए। प्लसर बाइक पर सवार दो अपराधी आये थे। जिसमें एक पिस्तौल दिखा कर उसके हाथ से रुपये वाला थैला लेकर फरार हो गये। इस संबंध में व्यवसायी ने कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है।

घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थानाध्यक्ष मितेश कुमार दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी को खंगालने लगे। इस दौरान सीसीटीवी में अपराधियों का चेहरा स्पष्ट नजर आया है। थानाध्यक्ष मितेश कुमार ने बताया कि अपराधी का चेहरा दिख रहा है। एक प्लसर बाइक पर दो अपराधी सवार हो इस घटना का अंजाम दिया है। अपराधी बाटामोड़ तक जाते दिखा है। पुलिस का दावा है कि अपराधी शीघ्र पकड़े जाएंगे। इधर, इस घटना के बाद गोदाम के व्यवसायी वर्ग के लोगों में इस बात की चिंता है कि आए दिन लूट और छिनतई की घटनाएं हो रही है,पर घटना को अंजाम देने वाले अपराधी पकड़े नहीं जा रहे हैं। जिससे व्यवसायी वर्ग चिंतित हैं। घटना की ताजी खबर सुनने के बाद घटनास्थल पर पहुंचे भाजपा गया महानगर के मध्य मंडल अध्यक्ष ऋषि लोहानी ने बताया कि कि करीब एक से डेढ़ महीने के अंदर गोदाम क्षेत्र में तीन व्यवसायियों के साथ लूट एवं छिनतई की घटनाओं के बाद व्यवसायी स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि घटित घटनाओं में शामिल अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाए। साथ ही व्यवसायी वर्ग के लोगों को सुरक्षा प्रदान की जाए।