बरामदगी के लिए पूरे दिन दौड़ लगाते रही पुलिस नहीं मिला सुराग

रविभूषण सिन्हा ,वजीरगंज(गया ) ; गया राजगीर एनएच 82 पर वजीरगंज थाना क्षेत्र में निर्माणाधीन टोल प्लाजा के निकट से सड़क लुटेरों ने शनिवार की देर रात एक बारह चक्का ट्रक अगवा कर लिया । ट्रक पर किसी व्यापारि का छब्बीस टन धान लदा हुआ था । ट्रक का नम्बर जे एच 02 ए ए 6454 था ।घटना की भनक पुलिस को कई घंटे बाद तब लगी जब ट्रक के चालक ,मालिक और खलासी किसी तरह थाने पहुंचकर आपबीती सुनाई । घटना के समय ट्रक पर उसका मालिक पंकज कुमार खुद भी सवार था उसने लूट कांड के दरमियान लुटेरों द्वारा अपनाई गई गतिविधियों के बारे में बताया कि घटना की रात नवादा जिला के मंझवे से मुन्ना नामक व्यापारी का धान लोड करके वजीरगंज के रास्ते खिजर सराय ले जाने को निकले थे । वजीरगंज बाजार से आगे गया कि वह निकलने पर निर्माणाधीन टोल प्लाजा के निकट एक चौपहिया वाहन से चल रहे लुटेरे ओवरटेक कर ट्रक को रुकवा लिया और हम सभी को जान मारने की धमकी देकर मारपीट करते हुए ट्रक से बाहर निकाल लिया ।उस समय रात्रि के करीब करीब एक बज रहे थे । इसके बाद सबसे पहले उसने हम सभी का मोबाइल जप्त कर लिया , तथा कुछ लोग ट्रक में बैठे और कुछ लोग हमें अपने छोटी चौपहीयां गाड़ी में बैठाकर गया की ओर चल दिए । ट्रक को वे लोग अपने पास रखे चाभी से स्टार्ट कर कुछ दूर गया की ओर ले गए । लेकिन फिर आगे का रूट हमें पता नहीं चला । उसने आगे बताया कि हम लोग को रसलपुर रेलवे क्रॉसिंग तक खुली आंख ले गया , फिर आंखों पर पट्टी बांध दी । क्योंकि क्रॉसिंग का फाटक बंद था जिसके कारण वे लोग गाड़ी वहां से वापस कर पुनः वजीरगंज की ओर घूम लिया । फिर काफी देर तक इधर-उधर घुमाते हुए वजीरगंज फतेहपुर रोड में उसरी गांव के बधार में हम सबको आंख पर पट्टी बंधी अवस्था में छोड़कर चला गया । फिर उसरी ग्रामीण के सहयोग से हम लोग थाना पहुंचकर घटना की सूचना दी । घटना की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष राम एकबाल प्रसाद यादव ने बताया कि सूचना मिलते ही वजीरगंज से निकलने वाले सभी रूटों की थानों को सूचना देकर पूरी सक्रियता से बरामदगी के लिए लग गए हैं । सभी रूटों के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला जा रहा है, जिससे कि ट्रक के पर माल लोड करने के स्थल से घटनास्थल तक पीछा करने वाले वाहन की जानकारी मिल सके । उन्होंने बताया कि ट्रक को धान लेकर चलने का स्थान मंझवे और घटनास्थल की दूरी महज बीस किलोमीटर है । इतने कम समय में इतनी सफाई से घटना को सफलतापूर्वक अंजाम देना आश्चर्य भरी बात है पुलिस का दावा है कि ट्रक को बहुत जल्द बरामद कर लिया जाएगा ।