
ज्वलंत सवालों पर जन आंदोलन को लेकर प्रखंड राजद कार्यकर्ताओं की एक बैठक जगदीशपुर मोड़ के निकट शिव शंकर प्रसाद के मैरिज हॉल हुई। जिसमें महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, किसानों पर जुर्म, मजदूरों के प्रति उदासीनता आदि ज्वलंत मुद्दों के सवाल पर गहन विचार विमर्श किया गया। जिसके बाद उक्त सवालों को लेकर प्रखंड क्षेत्र के हर चौक चौराहों, गांव चौपालों, गली मोहल्लों और महिलाओं के बीच जनजागरण अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। जिसके बाद प्रखंड कार्यालय, अनुमण्डल और सड़कों पर जन प्रदर्शन करने की घोषणा की गई। आंदोलन के रणनीति की घोषणा पार्टी के अगली बैठक में करने का निर्णय लिया गया।
आयोजित बैठक में राजद नेता अवधेश यादव, गणेश प्रसाद, बंटी यादव, अमरेश यादव, राजेश कुमार दांगी, सुरेश प्रसाद यादव, गणेश यादव, सीताराम यादव, सौरभ कुमार, कमलेश यादव, आनंद कुमार, बच्चन शर्मा, गुलाब यादव, रामप्रवेश यादव, देवदत्त कुमार, जगदात्री यादव आदि शामिल थे। बैठक की अध्यक्षता लोहियावादी नेता डॉ मुंद्रिका प्रसाद नायक और संचालन पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष विनोद शर्मा ने किया।
रिपोर्ट – आलोक रंजन