
23 मार्च को बिहार विधानसभा में विपक्ष के विधायकों के साथ मारपीट के विरोध में आज बिहार बन्द का व्यापक असर देखने को मिला। वहीं आज राजद एवं अन्य दलों के नेता एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा बाराचट्टी में बिहार बन्द को सफल बनाने के लिए पूर्व विधायिका समता देवी समेत राजद कार्यक्रताओं ने नेशनल हाईवे को घंटो जाम कर दिया और नीतीश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया।

पूर्व विधायक समता देवी ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया की बीते 23 मार्च को जो घटना घटा है बिल्कुल निंदनीय असहनीय है । नीतीश सरकार पर हमलावर होते हुए बोली कि सरकार युवाओं के आवाज को दबाना चाहती है। रोजगार मांगने पर लाठियां बरसाती है । किसान अपने हक मांगने जाते है तो उस पर भी लाठियां बरसाई जाती है ।
राजद नेता नन्द किसोर यादव ने बताया कि नीतीश सरकार द्वारा विधानसभा में विधायकों पर लाठियां चलवाकर लोकतंत्र का हनन किया गया। महिला विधायकों को साड़ी खिंच कर पीटा गया । वहीं राजद नेता राजकुमार यादब ने भी अपने बातों को रखते हुए बताया कि नीतीश सरकार अपने मर्यादा को भूल रहे है। जिस जनता के बल पर कुर्सी पर बैठे है , उसी जनता पर लाठियां मरवाने का काम कर रहे है । नैतिकता के साथ खिलवाड़ करने का काम कर रहे है। हम सभी महागठबंधन के नेताओं ने ठान लिया है कि ये बन्दी आंदोलन आगे चलकर विकराल रूप धारण करेगी । और पूरे देश को भी बंद करेंगे । जब भी सदन चलता है तो विपक्ष को नही सुना जाता है । सरकार विपक्ष के आवाज को दबाना चाहती है ।
इस मौके पर मौजूद राजद कार्यकर्ताओं में बढ़न यादव , संजय सुमन , नेसाद भाई , जसीम आलम , सुभम सिंह , मनीष भारती , आसिफ आलम आदि सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रिपोर्ट – राहुल कुमार भारती