
आलोक रंजन ,टिकारी संवाददाता : वैश्विक महामारी कोरोना का प्रकोप जब चरम पर था और ऑक्सीजन की कमी के कारण मरीजों की जाने जा रही थी तब आनन फानन में टिकारी अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लगाने की घोषणा की गई थी। इसके बाद सरकार और जनप्रतिनिधि जनता की खूब वाहवाही भी लूटी थी। लेकिन सरकार की उक्त घोषणा अभी तक जनता को मूर्ख बनाने वाली सावित हो रही है। उक्त बातें राजद पार्टी के जिला प्रधान महासचिव सुभाष यादव ने गुरुवार को कही। दरअसल राजद पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल अनुमंडल अस्पताल में बन रहे ऑक्सीजन प्लांट का स्थल निरीक्षण करने पहुंची थी। निरीक्षण के क्रम में प्लांट के लिए महज फाउंडेशन व शेड के निर्माण होने पर नेताओं ने गहरी नाराजगी और आक्रोश जताया। नेताओं ने सरकार की घोषणा का हवाला देते हुए कहा कि जिला पदाधिकारी एवं क्षेत्रीय जन प्रतिनिधि द्वारा मई माह में एक सप्ताह के भीतर ऑक्सीजन प्लांट शुरू करने का आश्वासन दिया था। लेकिन सभी के दावे अबतक हवा हवाई साबित हुई है। नेताओं ने निरीक्षण के क्रम में पाया कि ऑक्सीजन सप्लाई के लिए ना ही कोई मशीनरी लगाई गई है ना ही अस्पताल तक पाइपलाइन बिछाया गया है। राजद नेता यादव ने चेतावनी देते हुए कहा कि 10 दिनों के भीतर अगर ऑक्सीजन प्लांट शुरू नही किया गया तो पार्टी स्तर से आंदोलन का रुख अख्तियार करने के लिए बाध्य होगा। निरीक्षण में यादव के साथ राजद के प्रखण्ड अध्यक्ष विनोद शर्मा, डॉ गोपाल कृष्ण, किसान प्रकोष्ठ के जिला प्रधान महासचिव अवधेश यादव, देवदत्त कुमार, नौलेश चन्द्रवंशी, कमलेश कुमार यादव आदि शामिल थे।