
न्यूज डेस्क: मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी गया जनार्दन प्रसाद एवं अनुमंडल पदाधिकारी सदर गया इंद्रवीर कुमार के द्वारा गया शहर के लगभग 100 रिक्शा ठेला चालकों को गया के सुब्रमण्यम स्टेडियम में राशन कार्ड वितरण किया गया। राशन कार्ड के साथ साथ सभी लाभुकों को मकर संक्रांति के अवसर पर इस बार तिलकुट भी उपहार स्वरूप दिया गया। पूर्व में कई बार गया शहर एवं सदर अनुमंडल के अन्य प्रखंडों में अनुमंडल पदाधिकारी गया सदर के द्वारा शहर के कई हिस्सों में विकास मित्रों का टीम बनाकर सर्वे कराकर सैकड़ों की संख्या में रिक्शा चालकों को राशन कार्ड बनवाकर दिया गया था।


पूर्व की भांति इसबार भी रिक्शा ठेला चालकों जिनके पास आवश्यक कागजात नहीं थे उनका कागजात बनवाकर राशन कार्ड बनवाया गया। इसलिए आज कैंप लगाकर सभी रिक्शा ठेला चालकों को राशन कार्ड उपलब्ध कराया गया। सभी रिक्शा चालकों को उनके डीलर एवं कितनी मात्रा में आज मिलेगी इसकी जानकारी भी दी गई साथ ही सभी को निर्देश दिया गया कि प्रति माह राशन प्राप्त करें अन्यथा राशन कार्ड बंद भी हो सकता है। सभी रिक्शा चालकों को से अनुरोध किया गया कम राशन का उठाव ना करें निर्धारित मात्रा में ही अनाज प्राप्त करें।

अभी भी कुछ रिक्शा ठेला चालकों राशन कार्ड बना हुआ है परंतु संपर्क नहीं हो जाने के कारण उन्हें वितरण नहीं किया जा सका। इसीलिए अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा सभी से अपील की गई कि वैसे सभी रिक्शा चालकों जिनका नाम वितरण शिविर में लिया गया है एवं जो उपस्थित नहीं हो पाए हैं उनको सूचित करें ताकि अनुमंडल से सभी रिक्शा चालक अपना राशन कार्ड प्राप्त कर सकें। वितरण में कार्यक्रम में सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी ओंकार चौधरी, प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी नगर मनोज कुमार एवं आपूर्ति से संबंधित सभी कर्मी व पदाधिकारी उपस्थित थे।

