वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

गया रेलवे स्टेशन के मेन गेट पोर्टिको से चार व्यक्ति आंवला लक्ष्मण ,संजीत कुमार ,सागर दास सभी पूर्व कोर्ट थाना कोराई जिला जाजपुर रोड उड़ीसा तथा सूरज पासवान को चोरी का मोटरसाइकिल चोरी के मोबाइल एवं चोरी करने के उद्देश्य से रखे गए सामान के साथ गिरफ्तार किया गया है। रेल थानाध्यक्ष सुनील कुमार द्विवेदी ने बताया कि इन सभी ने अपराध स्वीकार किया है। स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर इनकी निशानदेही पर किराए के मकान से दो महिला मनोसि दास तथा आंवला रूपानी एवं एक पुरुष जिसका नाम कुश राव को गिरफ्तार किया गया है। ये सभी पूर्वी कोर्ट थाना कोराई जिला जाजपुर रोड उड़ीसा के रहने वाले हैं। जिनके पास से चोरी का सामान बरामद हुआ है। थानाध्यक्ष द्विवेदी ने बताया कि इस मामले में गया रेल थाना कांड स 343/22 दिनांक 20/08/22 धारा 401/414ipc दर्ज किया गया है।ये सभी उड़ीसा से चोरी करने के उद्देश्य से गया में डेरा लेकर रहते है। इनका धंधा रेलवे स्टेशन से मोबाइल, लेडीज पर्स बगैरह चोरी करना है। रेल थानाध्यक्ष श्री द्विवेदी ने बताया कि इन सभी के पास से छह मोबाइल, 01 अपाची motercycle, 4500 रुपया, दो लेडीज पर्स, एक पिठु बैग, Motercycle चोरी करने वाला 2 मास्टर चाबी, आर्टिफीसियल ज्वेलरी व पेचकस बरामद किया गया है।