
टिकारी संवाददाता: पुरा एपीएचसी में पदस्थापित जीएनएम के साथ हुए अभद्र व्यवहार के बाद अबतक कोई कार्यवाई नही होने पर सोमवार को जीएनएम एवं सीएचओ ने कार्य का बहिष्कार कर दिया। अनुमंडलीय अस्पताल परिसर में सभी स्वास्थ्य कर्मी धरना के शक्ल में बैठे रहे। घटना के बाद आक्रोशित जीएनएम एवं सीएचओ का कहना था कि लिखित शिकायत देने के बावजूद भी अब तक कोई कार्रवाई नही की गई। केन्द्र पर अकेले कार्य करना पड़ता है। भयमुक्त वातावरण में कार्य करना मुश्किल हो रहा है। दोषी के विरुद्ध जबतक कार्रवाई नही की जाएगी तब तक कार्य बहिष्कार जारी रहेगा। मालूम हो कि शनिवार को आरोपी द्वारा नशे की हालत में ड्यूटी के दौरान अभद्र व्यवहार, गाली-गलौज, धक्का मुक्की, विरोध करने पर रजिस्टर फाड़ना और जान मारने की धमकी दिया गया था। प्रीति ने बताया कि घटना के बाद से अन्य जीएनएम व सीएचओ में भय का माहौल है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विश्वमूर्ति मिश्रा ने बताया कि जीएनएम प्रीति के लिखित शिकायत के आधार पर थानाध्यक्ष को कार्रवाई हेतु पत्र भेजा गया है। आगे जो कार्रवाई करना है पुलिस प्रशासन को करना है।