वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

74 वाँ गणतंत्र दिवस के अवसर पर पूर्व मध्य रेल, मेन्स कांग्रेस के केन्द्रीय संगठन सचिव मिथलेश कुमार मिश्रा द्वारा मेन्स कांग्रेस के गया स्थित कार्यालय के प्रागंण में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया और झण्डे को सलामी दी गई। इस समारोह में AISMA के राष्ट्रीय सहायक महामंत्री सह पूर्व मध्य रेल के महामंत्री प्रमोद कुमार, AISMA के मंडल अध्यक्ष ओम प्रकाश मानव, फेसर एसएम दीपक कुमार, परैया एसएम मिथलेश कुमार, रजंन भगत, टीटीई अशोक कुमार, उपेंद्र कुमार ठाकुर, रोहित कुमार, सुखेद्रं कुमार, संतोष कुमार (C&W), शान देवी एवं काफी संख्या में सभी विभागों के रेलकर्मी तथा कार्यकर्ता सम्मिलित हुए।
बधाई संदेश देखने के लिए यहां क्लिक करें 👆