29.6 C
Gaya

बाराचट्टी NH2 पुल पर मरम्मत का कार्य शुरू , लगभग 15 दिनों में कार्य पूर्ण होने की संभावना

Published:

प्रतिदिन के दुर्घटनाओं से मिलेगा निजात

बाराचट्टी प्रखंड स्थित NH2 पर स्थित पुल पर मौजूद गढों के कारण आये दिन दुर्घटना घटते रहती है कुछ दिन पहले ही एक ट्रेलर पुल के नीचे नदी में जा गिरी थी हालांकि चालक व उपचालक की हल्की चोटें आई थी बता दे कि काफी दिनों से मरम्मत को लेकर तमाम न्यूज़ के संपादकों ने खबर को प्रकाशित किया कि पुल पर उभरे गढे के कारण लगातार दुर्घटना घटती रहती है । जिसके बाद रविवार से पुल के पीछे से डायवर्शन बनाते हुए पुल की मरम्मती का कार्य शुरू कर दिया है। जिसके कारण एक लेन को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है, जिसके लिए पीछे वाली कट से डायवर्शन का बोर्ड लगा दिया जिससे कि कोई छोटी बड़ी गाड़ी निर्माणाधीन पुल पर न आये और काम सुचारू रूप से किया जा सके , काम कर रहे कुछ कर्मचारियों से बात किया तो उनलोगों ने बताया पूरा पुल पर जितने भी गढे उभरे हुए है उसको लगभग 15 दिनों में मरम्मत करके सुचारू रूप से चालू कर दिया जाएगा।

बाराचट्टी से राहुल नयन की रिपोर्ट

Related articles

spot_img

Recent articles

spot_img