
टिकारी संवाददाता: सीयूएसबी के विधि एवं शासन प्रणाली पीठ के प्रो. अशोक कुमार की संपादित पुस्तक “एन एनालिसिस ऑफ न्यू एजुकेशन सिस्टम” का विमोचन उत्तर प्रदेश के बरेली शहर स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित एक समारोह में किया गया। यूपी सरकार के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने विमोचन किया। इस अवसर पर स्थानीय विधायक प्रो. श्याम बिहारी लाल, डॉ. डी.सी. वर्मा, मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल, आई.जी. डॉ. राकेश सिंह, जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी आदि मौजूद थे। पुस्तक के लेखन एवं संपादन में प्रो. तूलिका सक्सेना, व्यवसाय प्रबंधन विभाग, महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखंड विश्वविद्यालय, बरेली ने सहयोग दिया है।
इस पुस्तक में न्यू एजुकेशन सिस्टम और एन ई.पी. डिजिटल इंडिया नॉलेज मैनेजमेंट ई गवर्नेंस विधि और सुशासन से संबंधित देश के विभिन्न विद्वानों के लेखों का संकलन एवं प्रकाशन से संबंधित संबंधित शोध एवं आनुभविक आंकड़ों का संकलन, अध्ययन आदि का समायोजन है। पुस्तक एन ई.पी. शिक्षा प्रबंधन, विश्वविद्यालय प्रबंधन, नॉलेज गवर्नेंस आदि के क्षेत्र में विद्यार्थियों, शोधकर्ताओं आदि के लिए विशेष रूप से उपयोगी सिद्ध होगा।
पुस्तक के प्रकाशन के लिए सीयूएसबी के कुलपति प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह, डीन प्रो. संजय प्रकाश श्रीवास्तव एवं अन्य शिक्षक गण प्रो. पवन कुमार मिश्र (डीएसडब्ल्यू), डॉ. प्रदीप कुमार दास, डॉ सुरेन्द्र कुमार, श्रीमती पूनम कुमारी, डॉ. दिग्विजय सिंह, डॉ. देव नारायण सिंह, डॉ. पल्लवी सिंह, डॉ अनंत प्रकाश नारायण, श्री मणि प्रताप, डॉ. कुमारी नीतू, डॉ अनुजा मिश्रा, डा. अनुराग अग्रवाल, डा. नेहा शुक्ला, डा. चन्दना सुबा आदि ने प्रो. अशोक कुमार को उनके उपलब्धि के लिए बधाई दी है |