मांगे पूरी नहीं हुई तो होगा उग्र आंदोलन- दीपक कुमार दांगी

मगध विश्वविद्यालय के स्नातक सत्र 2018-21 के छात्र अपनी मांगों को लेकर विश्व विद्यालय पहुंचे थे लेकिन विश्वविद्यालय में उनकी बातों को सुनने के लिए कोई भी पदाधिकारी मौजूद नहीं मिले। इसके बाद छात्रों द्वारा अपने मांग पत्र को कुलपति कार्यालय में सौंप गया। वहीं छात्रों का कहना है कि विश्वविद्यालय द्वारा एग्जामिनेशन कैलेंडर लागू किया गया है , जिसमें पार्ट थर्ड का रिजल्ट जुलाई में प्रकाशित करने के बात कही गई है , ऐसे में बहुत से छात्र नए कोर्सों में एडमिशन से वंचित हो जा रहे हैं । छात्रों ने बताया कि ज्यादातर कॉलेज का सेशन अप्रैल माह से ही शुरू होता है । अगर हमारा रिजल्ट प्रकाशन में देरी होता है तो हम सभी दूसरे किसी विश्वविद्यालय या किसी दूसरे कोर्स में एडमिशन से 1 साल वंचित हो जाएंगे। इस मौके पर छात्रों के साथ उपस्थित छात्र स्वराज के प्रदेश अध्यक्ष दीपक कुमार दांगी ने बताया कि छात्रों की मांग जायज है , अगर विश्वविद्यालय प्रशासन इनकी मांगों को नहीं सुनता है तो आने वाले दिनों में हम सभी छात्र विश्वविद्यालय प्रशासन का घेराव करेंगे। मौके पर छात्र राजद के छात्र नेता समीर पासवान , छात्र अनमोल कुमार , संदीप कुमार , रविंद्र कुमार , गुलशन कुमार एवं अन्य छात्र मौजूद थे ।