फतेहपुर से समर राठौर की रिपोर्ट

फतेहपुर थाना क्षेत्र के तपसा गांव के समीप एक चार पहिया वाहन ने 7वर्षीय बच्चे को टक्कर मार दिया।जिससे बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल बच्चे का नाम सौगंध कुमार(उम्र7वर्ष) पिता शंभू यादव उम्र 7वर्ष ग्राम तपसा का रहने वाले बताया जा रहा है। बच्चे को फतेहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया जहां से बेहतर इलाज के लिए गया रेफर कर दिया गया है। बच्चे की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। जख्मी सौगंध कुमार के पिता शंभू यादव ने बताया कि मेरा बेटा पढ़ाई करने के लिए स्कूल जा रहा था, उसी दौरान गया की ओर से आ रही एक चारपहिया वाहन बच्चे को टक्कर मारती हुई तेजी से निकल गई, वहीं मौके पर मौजूद ग्रामीणों के द्वारा चारपहिया वाहन को पीछा करते हुए फतेहपुर नगर पंचायत के चार नंबर वार्ड के पास पकड़ लिया गया, हालांकि चारपहिया वाहन के चालक भागने में सफल रहे। वहीं चार पहिया वाहन को फतेहपुर थाना अपने कब्जे में ले लिया है।