IRCTC के अंतर्गत एमएस/वृंदावन फूड प्रोडक्ट्स कैटरिंग सर्विस नामक एजेंसी में करता है काम
वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल


गुरुवार को रेल सुरक्षा बल पोस्ट गया से उपनिरीक्षक सुभाष राम साथ में यात्री सामानों की चोरी के रोकथाम हेतु तैनात टास्क टीम के आरक्षी शशि शेखर व आरक्षी आलोक कुमार सक्सेना एवं सीआईबी गया के स्टाफ द्वारा गया रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म संख्या 01 पर गश्त के दौरान एक व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था में एक पिट्ठू बैग के साथ प्लेटफार्म संख्या 01 से तेजी से पोर्टिको होते हुए बाहर जाते देखा गया। उसकी अवस्था को संदिग्ध पाते हुए रोक कर पूछताछ करने पर वह घबराने लगा। अपना नाम पिंटू कुमार सिंह उम्र 41 वर्ष पिता श्री निरंजन सिंह ग्राम जबरा थाना सिमरिया जिला चतरा झारखंड बताया। साथ ही बताया कि वह वर्तमान में राजधानी एवं शताब्दी एक्सप्रेस में आईआरसीटीसी के अंतर्गत एम एस/वृंदावन फूड प्रोडक्ट्स कैटरिंग सर्विस में वेटर के पद पर कार्यरत है। जिसके पास के आर्मी कलर के पिट्ठू बैग में रखे सामानों के संबंध में पूछने पर कोई जवाब नहीं दे पाया। अतः संदेह होने पर उक्त व्यक्ति के कब्जे के पिट्ठू बैग की तलाशी लेने हेतु आसपास उपस्थित यात्रियों से स्वतंत्र साक्षी बनने हेतु अनुरोध किया गया। किंतु कोई भी स्वतंत्र साक्षी बनने को तैयार नहीं हुआ। अतः विभागीय गवाहों के समक्ष उक्त व्यक्ति के कब्जे से बरामद आर्मी कलर के पिट्ठू बैग जिस पर पैरामाउंट फील्ड लिखा हुआ था को खोलकर देखने पर उसमें एक कत्थई रंग का लेडीज पर्स पाया गया। जिसे खोलकर देखने पर उसमें (1) पीली धातु का एक अंगूठी (2) काले मोती से जुड़ा हुआ जिसमें चार छोटे पीली धातु का मोती लगा हुआ है का ब्रेसलेट (3) चाबी का गुच्छा जिसमें 12 चाभियां है (4) मिलिट्री ड्रेस पहना हुआ एक व्यक्ति तथा एक महिला व एक बच्चे का साथ में फोटो (5) 04 अदद आर्टिफिशियल कंगन (6) अभिषेक नामक व्यक्ति के नाम का आधार कार्ड जिस पर पता 6-7/A समयपुर बादली नॉर्थ वेस्ट दिल्ली पिन कोड 110042 जिसका आधार संख्या 326401580431 एवम उक्त व्यक्ति के नाम का ही पैन कार्ड जिसका पैन नंबर DOLPA-7872A पाया गया। बरामद सामान के संबंध में पिंटू कुमार सिंह से पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह यह लेडीज पर्स करीब 15 दिन पूर्व नई दिल्ली डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस से एक महिला यात्री के पास से चोरी कर अपने पास रखे थे। जिसे आज साथ लेकर घर जा रहे थे कि पकड़े गए। व्यक्ति द्वारा अपराध स्वीकार करने पर उसके कब्जे से बरामद सभी चोरित सामानों को विधिवत मौके पर ही जब्ती सूची बनाते हुए जब्त किया गया। उसे गिरफ्तार किया गया। उसकी गिरफ्तारी की सूचना उसके परिवार वालों को उक्त व्यक्ति के नियोक्ता एमएस वृंदावन फूड प्रोडक्ट कैटरिंग सर्विस डिब्रूगढ़ को आईआरसीटीसी गया के माध्यम से दी गई। नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी के पैंट्री मैनेजर विशाल कुमार सिंह एमएस/ वृंदावन फूड प्रोडक्ट कैटरिंग सर्विस के द्वारा इस बात की पुष्टि की गई कि पिंटू कुमार सिंह उनका ही स्टाफ है । जो ल 11.05.2022 को छुट्टी जाने हेतु हाजीपुर स्टेशन पर उतरकर चतरा के लिए जा रहा था। गिरफ्तार अभियुक्त व उसके कब्जे से बरामद व जप्त चोरीत सामानों को एक लिखित प्रतिवेदन के साथ राजकीय रेल पुलिस थाना गया को अग्रिम कानूनी कार्रवाई हेतु अग्रसारित किया गया। जहां उसके विरुद्ध राजकीय रेल पुलिस थाना गया अपराध संख्या 208/ 22 दिनांक 12.05.22 अंतर्गत धारा 414 भारतीय दंड संहिता कायम किया गया। बरामद चोरीत सामानों का अनुमानित मूल्य ₹21000 पाया गया।